भारत में आज कोरोना के रिकॉर्ड तोड 4.14 लाख नए संक्रमण केस पाए गए। 3920 लोगो की मौत की पुष्टि की गई। WHO का कहना था कि भारत में कोरोना की पीक 15 मई को आ सकती हैं और जान मान का खतरा ज्यादा हो सकता हैं। पर यहां स्थिति 15 मई से पहले ही भयावह हो चुकी हैं। जहा महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार मे कोरोना केस कम हो रहे थे। वहा फिर से मामलो मे उछाल आ चुका हैं। और इससे भी दुखद ख़बर यह हैं की भारत मे कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया हैं। आईसीएमआर ने कहा हैं की भारत मे तीसरी लहर आने वाली हैं और इसके लिए सब तयार रहे। इस चेतावनी ने लोगो के बीच भय का माहोल खड़ा कर दिया हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गोवा में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 48 फीसदी दर्ज की गई है। संक्रमण दर से तात्पर्य यह है कि कुल संग्रह किए गए नमूनों से पॉजीटिव निकलने वाले नमूनों का प्रतिशत। गोवा में 48 फीसदी नमूने पॉजीटिव निकल रहे हैं। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां 37 फीसदी संक्रमण दर है। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में 33, दिल्ली में 32 तथा पुडुचेरी में 30 फीसदी है। सोर्सेज द्वारा बताया गया हैं कि देश मे फुल लॉकडॉन लगाया जा सकता हैं।
सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)