• Sat. Sep 14th, 2024

एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के सीएम पद की शपथ ली

मई 2 को तमिलनाडु मे विधान सभा चुनाव के नतीजे निकले जिसमे डीएमके में 159 सीटों से पूर्ण बहुमत पाकर तमिलनाडू मे अजेय बढ़त हासिल की। बुधवार को स्टालिन ने गवर्नर बनवारी लालपुरोहित से मुलाकात करके सरकार बनाने का प्रस्ताव पत्र सौंपा और इसी के चलते आज डीएमके के नेता स्टालिन ने आज मुख्य्मंत्री की शपथ ली साथ मे अन्य मंत्रियों ने भी प्रमाण लिया। हालाकि स्टालिन मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले ही अपने कार्य पर उतर चुके थे। अब उनकी सरकार के सामने कोरोना नाम का दुश्मन खड़ा हैं जिसे उन्हे हराना हैं। राज्य मे कोरोना के मामले 25 हज़ार से उपर जा चूके हैं। और सरकार ने सिर्फ अब एसेंशियल सर्विस की ही अनुमति दी हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)