वाराणसी: कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही को लेकर आरोपों के बीच गुरुवार को सबसे बड़े अधिकारी यानी एमएस प्रोफेसर एसके माथुर ने इस्तीफा दिया जिसको लेकर कोई कारण नहीं बताया है। बीएचयू अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही का लगातार आरोप लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी बीएचयू में चल रही लापरवाहियों पर शासन को तीन दिन पहले खत भेजा गया था। एमएस के इस्तीफे को लोग इससे जोड़कर देख रहे हैं।नए एमएस बनाए गए प्रोफेसर केके गुप्ता की तैनाती की नोटिफिकेशन जारी हुई है। केके गुप्ता ने कुछ समय पहले कोरोना मामलों में तेज़ी और कोविड-19 वार्ड में जर्जर हालत देखकर डिप्टी एमएस और कोरोना वार्ड इंचार्ज के पद से इस्तीफा दिया था। काफी दिन से चल रहे नाटकीय मामलों के बाद गुप्ता का इस्तीफा उस समय मंजूर किया गया था। उनके इस्तीफे दिए जाने के बाद जनरल मेडिसिन विभाग के एक शिक्षक को कोविड वार्ड की जिम्मेदारी संभालने का आदेश मिला था।
अंजर हाशमी