• Fri. Apr 26th, 2024

Phillips के दो नए ईयरबड्स देंगे कमाल का साउंड, चार्जिंग केस से स्मार्टफोन भी होगा चार्ज

म्यूजिक लवर्स के लिए एक ऐसी खबर लेकर के आए है जिसे पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट छा जाएगी आप भी म्यूजिक लवर है, तो इस खबर को जरूर पढ़े

ब्लूटूथ ईयरबड्स लॉन्च:
Phillips कंपनी ने भारत में अपने दो नए ईयरबड्स को लॉन्च कर डाला है। कंपनी के इन ईयरबड्स को आप सभी Philips SBH2515BK/10 और Phillips TAT3225BK इन नाम से जान सकते है। अब भारतीय बाज़ार में इन दो ईयरबड्स को कंपनी ने लॉन्च कर डाला है।

कितनी होगी वायरलेस ईयरबड्स की कीमत:
बात करें कंपनी के इन ईयरबड्स के कीमत की तो बतां दे कि ईयरबड्स की शुरूआती कीमत 7,990 रूपये से होगी कंपनी ने अपने Philips SBH2515BK/10 को 9,999 रूपये में इसे पेश किया है। बात करें कंपनी के Phillips TAT3225BK की तो आप इस प्रोडक्ट को 7,990 रूपये में खरीद सकते है।

कैसे खरीदें Philips ईयरबड्स को :
कंपनी के इन दोनो ईयरबड्स को आप आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर कर दी गई है। इच्छुक ग्राहक इन ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट पर आसानी से खरीद सकते है।

Philips SBH2515BK/10 स्पेसिफिकेशन्स:

⦁ 110 से अधिक बैटरी प्ले टाइम का दावा कंपनी ने किया है
⦁ इसके साथ दिए गए चार्जिंग केस से आप अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते है
⦁ 13mm स्पीकर ड्राइवर
⦁ ब्लूटूथ 5.2
⦁ वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिड
⦁ प्रत्येक बड्स को 5 घंटे तक आपका साथ देगा
⦁ 3350 mAh बैटरी लाइफ ये आपके स्मार्टफोन को भी चार्ज करने में होगा सक्षम
⦁ 6mm नीओडियम एकॉस्टिक ड्राइवर्स
⦁ नॉयज कैंसिलेशन भी मौजूद होगा
⦁ टच कंट्रोल पैनल
⦁ कॉल रिसीव या फिर रिजेक्ट करने का ऑप्शन आपको दिया जाएगा

Phillips TAT3225BK स्पेसिफिकेशन्स:

⦁ ब्लूटूथ 5.2 स्पोर्ट
⦁ इन बिल्ट माइक विद मोनो मोड
⦁ इको कैंसिलेशन
⦁ वॉटरप्रूफ IPX4 रेटिंग
⦁ 13MM ड्राइवर्स
⦁ 24 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा कंपनी द्वारा किया गया है
⦁ प्रत्येक बड्स 6 घंटे तक आपका साथ देने में सक्षम है और चार्जिंग केस के साथ 8 घंटे तक इसे चलाया जा सकता है।

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)