• Fri. Apr 19th, 2024

लॉन्च हुई Noise कंपनी की ये स्मार्टवॉच, इन फीचर्स से होगी लैस, जानें कीमत

Noise ने लॉन्च की अपनी ये स्मार्टवॉच इस स्मार्टवॉच को आप सभी Noise color Fit Pro 3 Assist के नाम से जान सकते है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस स्मार्टवॉच के साथ बेहतरीन ईयरबड्स को भी मार्केट में उतारा है। आप इन ईयरबड्स को Noise Buds VS103 ट्रू वायरलेस स्टीरीयो के नाम से जान सकते है।

कितनी होगी Noise color Fit Pro assist की कीमत:

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत कंपनी ने 5,999 रूपये तय की है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 5,999 रूपये में खरीद सकते है। साथ ही वॉच की कीमत और नाम के बारें में तो आप सभी जान ही चुकें हैं लेकिन इस स्मार्टवॉच की बिक्री का विकल्प कंपनी ने ऑनलाइन पेश किया है। यानी इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधीकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

कितनी होगी Noise Buds VS103 की कीमत:

स्मार्टवॉच की कीमत तो आप सभी जान ही चुके है बता दे कि इसकी बिक्री की शुरूआत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा कर दी गई है। साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इन ईयरबड्स की कीमत 2,499 रूपये तय की है। सभी इच्छुक ग्राहक इन ईयरबड्स को 2,499 रूपये में खरीद सकते है। बता दे कि ऑफर के तहत आप इस ईयरबड्स को 1,499 रूपये में खरीद सकते है।

Noise color Fit Pro assist कलर ऑप्शन:

कंपनी की इस स्मार्टवॉच में आप सभी को पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलेगे इन पांच कलर ऑप्शन के साथ आप अपनी पसंदीदा वॉच को खरीद सकते है। कंपनी ने स्मार्टवॉच को जेट ब्लैक,जेट ब्लू, रोज पिंक, स्मोक ग्रीन स्मोक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है।

NOISE BUDS VS103 कलर ऑप्शन:

इस ईयरबड्स में दो कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते है कंपनी ने अपने इन ईयरबड्स को ब्लैक और वाईट कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है।

Noise color Fit pro स्पेसिफिकेशन्स:

• 1.55 इंच की TFT LCD डिस्प्ले शामिल है
• 320×360 रिजॉल्यूशन
• राइट साइट में एक बटन भी दिया है
• हार्ट रेट सेंसर
• SpO2 सेंसर
• एमेजॉन एलेक्सा स्पोर्ट
• फाइंड माय फोन
• हैंड वॉश रिमाइंडर
• वेक गेस्चर
• स्ट्रेस मॉनिटरिंग
• स्लीप मॉनिटरिंग
• स्लीप ट्रैकिंग
• स्पोर्टस मोड्स
• पॉलिकार्बोनेट बॉडी
• वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM रेटिंग दी गई
• 330Mah बैटरी

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)