• Fri. Mar 29th, 2024

पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट, TMC के दो वर्करों की मौत

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर मे बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट। इसी विस्फोट में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। इस विस्फोट में जान गवाने वाले तृणमूल के वर्कर बताये जा रहे है। यह ब्लास्ट की घटना पूर्वी मिदनापुर के भगवानगोला के भूपतिनगर की है। बम विस्फोट में जिन दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं एक राजकुमार मना के नाम से बताया जा रहा है। इनकी पहचान स्थानीय तृणमूल के बूथ सभापति के रूप में हुई है। इस घटना पर पुलिस तथा टीएमसी के नेता चुपी साधे है। 6 नवम्बर को टीएमसी नेता के घर बम ब्लास्ट हुआ इस बम ब्लास्ट हुआ था जिसमे दो लोग घायल हुए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के यहाँ निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसमे उन्होंने देखा की सीढ़ियों के नीचे बम रखा है। घर में कुछ बम रखे थे। पर मजदूरों ने देखा तो उन्हे कुछ समझ नहीं आया। उन्हे क्या पता की यही उनके मौत का कारण बनेगा जैसे ही मजदूरों ने सोचा की छुये तबतक बम विस्फोट हो गया। एक तरफ पश्चिम बंगाल में अगले साल के चुनाव के तैयारी में मिदनापुर के कथि में सुबेन्दु अधिकारी के घर के बेहद करीबी अभिषेक बनर्जी की जनसभा है हम आपको याद दिला दे उससे पहले एक और घटना सामने आई थी जिसमे उत्तर 24 परगाना में एक टीएमसी नेता सुकुर अली को पुलिस ने हथियारों के साथ पकडा था इस घटना के बाद बम विस्फोट के हादसा से हड़कंप मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल के इन घटनाओं के बारे में आपकी क्या है।

रिपोर्ट:वंशिका सिंह