• Sun. Apr 28th, 2024

इजराइल ने किया फिलिस्तीन पर हवाई हमला

तेल अवीव: फ़िलिस्तीन राष्ट्र और इजराइल के बीच का लंबा तनाव सोमवार को और भी गहरा हो गया। इजराइल की वायुसेना ने फिलिस्तीन के नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक में जेनिन नामक शहर पर हमला किया। इस हमले में 8 फिलिस्तीनी जान चली गई।

इजराइल के हवाई हमले के पश्चात् उसकी थल सेना ने भी जेनिन में ऑपरेशन आरंभ किया। इसमें 20 फिलिस्तीनियों को पकड़ा गया है। इजराइल का कहना है कि फिलिस्तीन के आतंकवादी इस शहर में मौजूद शरणार्थी कैम्पों में हथियारों के साथ छुपे हुए हैं। इसके सबूत के तौर पर इजराइल ने कुछ फोटो भी प्रकाशित किए हैं। वहीं, फिलिस्तीन के कुछ संगठनों ने इजराइल को मुहतोड़ जवाब देने का वादा किया है।

हमास के आतंकवादी फिलिस्तीन से इजराइल पर कई दिनों से हमले करते आ रहे थे। उन्होंने रॉकेट, मोर्टार और बंदूक का प्रयोग किया था। इसका जवाब देते हुए, इजराइल की वायुसेना ने सोमवार को सुबह जेनिन पर हवाई हमला किया।

‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के अनुसार- इजराइल के हवाई हमले में 8 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 20 को पुलिस ने पकड़ा है। जेनिन का नाम सिटी ऑफ रिफ्यूजी से भी जाना जाता है, परंतु यहां के शरणार्थी कैम्पों में आतंकी सुरक्षित हैं। हम इनके साक्ष्यों के साथ-साथ फोटो भी प्रकाशित करेंगे। हमें इस ऑपरेशन को जारी रखना होगा, क्योंकि इजराइल पर हमले का संकट कम नहीं हुआ है।

इजराइल की वायुसेना के एक अधिकारी डेनियल हेगेरी ने कहा- हम ऑपरेशन को रोकने का सोच भी नहीं सकते। हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे, जब तक कि यहां का आतंकी संरचना पूरी तरह से तबाह न हो जाए। हमने इसे काफी समय से सहन किया है। हमारा उद्देश्य शरणार्थी कैम्पों पर काबिज होना नहीं है, परंतु इनके पीछे छुपे हुए आतंकी हमारे देश की सुरक्षा को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं।

फिलिस्तीन में जेनिन पर हुए हवाई हमले के बाद आतंक फैला है। लोगों को बताया गया है कि वो अपने घरों के भीतर ही रहें। इजराइल ने कुछ वीडियो और फोटो प्रकाशित किए हैं। इनमें साफ दिखाई देता है कि कैसे घरों में हथियारों के कारखाने संचालित होते थे।

फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने रविवार को एक घोषणा की थी। इसको वेस्ट बैंक की दीवारों पर चिपकाया गया था। इसमें इजराइल की तबाही का संकेत मिला था। इसके बाद से ही कुछ रॉकेट्स इजराइल पर फेंके गए थे। इन्हें इजराइल के आयरन डोम मिसाइल सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही मुकाबला करते हुए बर्बाद कर दिया था। जेनिन में हाल ही में एक प्रतिभाशाली संगठन पैदा हुआ है। इसका नाम है- ‘जेनिन की सेना’।

इजराइल का दावा है कि जेनिन की सेना ने इजराइल पर साल के आरंभ से अब तक 50 से अधिक हमले किए हैं। अब पता लगाया जा रहा है कि जेनिन और हमास मिलकर कौन-कौन से इजराइल के इलाकों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।

फिलिस्तीन और इजराइल का विवाद वर्ष 1948 में इजराइल के गठन के बाद से ही चलता आ रहा है। इजराइल को यह महसूस हुआ कि वो राजनयिक स्तर पर फिलिस्तीन के मुकाबले में पीछे है, तो वर्ष 1970 के आखिरी वर्षों में उसने फिलिस्तीन के एक क्रूर संगठन को मौलिक फिलिस्तीनी नेताओं के खिलाफ समर्थन दिया। इसका नाम हमास रखा गया। हालांकि, यह माना जाता है कि हमास का प्रतिष्ठान वर्ष 1987 में हुआ था।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश