• Sun. May 5th, 2024

ट्विटर के माध्यम से Samsung ने Galaxy S21 5G Olympic के लॉन्च की घोषणा की

Samsung Galaxy S21 5G Olympic के लॉन्च की घोषणा की है लॉन्च की घोषणा samsung japan ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए की है। बात करे इसकी किमत की तोह लिस्टिंग के अनुसार इसकी कीमत 112,46 yen यानी लगभग 75,000 रूपए है..ये फोन 8gb रैम और 256 gb की स्टोरेज के साथ आता है.. फोन को phantom blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी पैकेजिंग को भी olympic games के हिसाब से बदला गया है। इस पैकेज में ग्राहकों को चार्जर नहीं मिलेगा अगर बात करें इसके स्पेसिफीकेशन की आपको इस फोन में न्यू थीम,डिफॉल्ट आइकॉन्स भी बदले होंगे इसके अलावा वॉलपेपर और ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले आइकॉन को भी खास तैयार किया गया है

पिछले साल ही जापान में कंपनी ने इस फोन को olympic गेम्स के एडिशन के हिसाब से बनाया था लेकिन इस महामारी के चलते सभी आयोजित गेम्स को स्थगित करना पड़ा जिसके चलते कंपनी को भी फोन के लॉन्च को रोकना पड़ा लेकिन अब कंपनी ने फोन के नए एडिशन के साथ samsung galaxy s21 5g olympic इसे लॉन्च करने की घोषणा की है।

स्पेसिफिकेशन

  1. 6.2 इंच FHD+डायनामिक
  2. AMOLLED 2X infinity o डिस्प्ले
    3.120hz रिफ्रेश रेट
  3. एन्डरॉड 11
  4. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड,12 मेगापिक्सल वाइड एंगल,64 मेगापिक्सल फेस डिटेक्शन टेलिफोटो लेंस
  5. 4000 mah बैटरी लाइफ
  6. सुपर फास्ट चार्जिंग
  7. फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।