• Fri. May 17th, 2024

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Honor Band 6

भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है Honor Band 6 इसके डिटेक्टिड पेज को फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है इस बैंड को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था लेकिन जल्द ही इसे अब भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। जानते है कि क्या खास है इस बैंड में कंपनी की तरफ से इस बैंड में AMOLED डिस्प्ले, हार्ट रेट मोनिटर और 14 दिन तक की बैट्री लाईफ के साथ आता है फ्लिप्कार्ट पर जो पेज जारी किया गया है उसमें बैंड के मेजर स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है। हालाकी इसकी कीमत की अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पूरी संभावना है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने इस बात का दावा करते कहा है कि सिंगल चार्ज में 10 दिन तक हेवी यूज करते हुए भी इसे चलाया जा सकता है। साथ ही ये भी कहा कि इसे 5 मिनट में चार्ज कर इसे दो दिन तक चलाया जा सकता है। बात करे इसके स्टैंडर्ड वेरियंट की तोह वेरिएंट को CNY 249 (लगभग 2,800 रुपये) और NFC वेरिएंट को CNY 289 (लगभग 3,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था. वहीं कहा जा रहा है। कि भारत में इसकी कीमत इसी के आस पास ही रखी जा सकती है।

स्पेसिफिकेशन

  1. 1.47 इंच कलर AMOLED डिस्पले
  2. ऑल डे हार्ट रेट मॉनिटरिंग
  3. spo2 सेंसर
  4. बिल्ट इन स्लीप मॉनिटर
  5. 10 वर्कआउट मोड
  6. 6 वर्कआउट मोड ऑटोमैटिकली डिटेक्टिड
  7. वाटर रेसिस्टेंस
  8. 180 mah बैटरी
  9. फास्ट चार्जिंग

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।