• Thu. May 2nd, 2024

ट्विटर वापस आया अपने अपडेट के साथ, वॉर्निंग फ्लैगस को किया अपडेट

ट्विटर वापस आया अपने अपडेट के साथ हाल ही में टूलकिट मामले में ट्विटर द्वारा manupulated media का टैग पोस्ट पर लगा दिया गया था जिसको लेकर ट्विटर ने अब वॉर्निंग फ्लैगस को अपडेट किया है। फेक न्यूज़ या फिर गल्त सूचना के लिए ट्विटर नए लेबल्स को तैयर कर रहा है। जिसको लेकर फिलहाल ट्विटर द्वारा टेस्टिंग की जा रही है। इस अपडेट की जानकारी रिसर्चर jane manchun wong ने जानकारी दी है..उनके अनुसार ट्विटर वॉर्निंग लेबल पर काम कर रहा है इस वॉर्निंग लेबल से गल्त ट्विट पर get the latest, stay informed,misleading का लेबल दिया जाएगा इस फिचर को लेकर jane manchun wong ने उद्हारण के तौर पर कुछ ट्विट भी किए जिसमें दिखाया गया कि ये फिचर किस तरिके से काम करता है। सबसे पहले ट्विट कर ये बात उन्होने लिखी की 60 ग्राम डायहाइड्रोजन मोनोऑक्साइड सूंघ ली हूं और अब मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं जिसपर ट्विटर ने इस ट्विट को get the latest का लेबल टैग दिया इसके बाद उन्होने ट्विट कर कहा 12 घंटों में दुनिया के कुछ हिस्सों में अंधेरा छा जाएगा. देखते रहिए जिसको ट्विटर ने stay informed फ्लैग का टैग दे दिया इसी तरह से ही तीसरे ट्विट करते हुए कहा की हम खाते हैं। कछुए भी खाते हैं इसलिए हम कछुए हैं. इस ट्विट को miss leading का फ्लैग दे दिया गया और इन सभी ट्विट के बाद ट्विटर के साईट इंटीग्रीटी के हेड yoel roth ने भी कंन्फर्म किया है साथ ही ये जानकारी देते कहा कि फिलहाल कंपनी इसे टेस्ट कर रही है साथ ही इसको लकर के सभी यूजर्स से सुझाव भी मांगे अभी इस बात की कोई जानकारी नही कि कब इस फीचर को ट्विटर ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी करेगा टूलकिट मामले के बाद ट्विटर अब फेक मेसेज को लेकर काफी सचेत हो चुका है इस से निपटने के लिए ट्विटर इस फिचर पर काम कर रहा है।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली