• Fri. Apr 19th, 2024

ईरान के खिलाफ तैयारी में इजरायल, बोले अब वक्त आ गया है

Jun 2, 2021 Reporters24x7 ,

इजरायल अब ईरान के खिलाफ तैयारी करने में जुट गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि वह ईरान की परमाणु क्षमता को बेअसर करने के लिए अमेरिका के साथ तनाव का जोखिम लेने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इजराइल खुद को इससे संरक्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भले ही अमेरिका और अन्य दूसरे देश 2015 के ईरान न्यूक्लियर समझौते बहाल करने में सफल हो जाएं। वह इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के नए प्रमुख डेविड बार्निया के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। नेतन्याहू ने कहा मुझे उम्मीद है ऐसा नहीं होगा, लेकिन अगर हमें हमारे महान दोस्त अमेरिका से तनाव और मौजूद खतरे को खत्म करने के बारे में चुनना पड़ा, तो खतरे को खत्म करना जीतेगा। इस दौरान वे समकक्ष लॉयड जे ऑस्टिन और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन से ईरान और क्षेत्र में स्थिरता के मुद्दे पर बात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में इस समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था साथ ही उन्होंने इस्लामिक गणराज्य पर पाबंदियां भी लगा दी थीं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)