• Wed. May 1st, 2024

दिल्ली में अब होगी शराब की होम डिलीवरी, ऑनलाइन हो सकेगा आर्डर बुक

अब शराब पिना हुआ और भी आसान दिल्ली में अब होगी शराब की ऑनलाईन होम डिलीवरी जिसमें ऑनलाईन कर सकेंगे ऑडर शराब को इस से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने भी होम डिलीवरी चालू की थी इस पर सरकार का कहना है कि इस फैसले से कोरोना काल में दुकान में शराब की दुकानो पर भीड़ लगेगी वो भीड़ अब वहां नही इकटठा होगी दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम 2021 के अनुसार, एल-13 लाइसेंस धारको को लोगो के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति सरकार द्वारा दी जा रही है। साथ ही लाईसेंस धारक केवल मोबाईल या वेब पोर्टल के ज़रुए शराब ऑडर मिलने पर ही घर पर शराब पहुंचाने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी छात्रवास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं दी जाएगी।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।