• Sun. Oct 13th, 2024

बिहार: अवैध शराब ठिकाने के पता लगाने गए सिपाही की मौत

अवैध शराब की सूचना पर दरधा के दियारा इलाके में पुलिस की कुछ टीम गयी हुई थी। बुढी गंडक नदी में पुलिस की नाव पलटने से एक सिपाही की मौत हो गयी। जबकि बाकी उत्पाद विभाग की टीम के अधिकारी और जवानो ने अपनी जान बचा ली है। सिपाही दीपक ने रेड के दौरान शराब करोबरी को पकड़ लिया था और उसे नाव में डाला था इसीबीच दोनों में हाथापाई हो गयी लडाई में ही नाव की स्थिति बिगड़ गया नाव डूबने लगी और सिपाही दीपक नदी में जा गिरा। यह खबर मिलते ही जिला प्रसासन मे हड़कंप मच गया। तत्काल ही पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुची नदी में से दीपक का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारियों की माने तो दीपक के मौत के बाद शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये। बाकी के सिपाही दीपक को बचाने की कोशिश में लगे थे पर दीपक की जान नही बचा सके। पुलिस अधिकारियों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई।।
पुलिस अधिकारी दीपक भागलपुर का रहने वाला था दीपक की मौत से परिवार के सदस्यों में मातम का महोल है तथा पुलिस वालो के मन में भी गहरा रोष भरा हुआ है। इस मामले मे पुलिस छानबीन के लिए जुटी हुई है।

रिपोर्ट- वंशिका सिंह