• Sat. Jul 27th, 2024

एयरपोर्ट से चोरों ने उड़ाए 121 करोड़ रुपए

Apr 23, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली:कनाडा के टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट से 14.8 मिलियन डॉलर यानी 121 करोड़ रुपए का सोना और अन्य कीमती सामान भी चोर उड़ा ले गए। ये सभी कीमती सामान एक कंटेनर में मौजूद था। पूरा का पूरा कंटेनर ही गायब है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार 17 अप्रैल को 121 करोड़ रुपए मूल्य का सोना एयरपोर्ट के कंटेनर में मौजूद था। इसे उसी दिन के दौरान शिफ्ट किया था। 20 अप्रैल को एयरपोर्ट अथॉरिटी को कंटेनर गायब होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस का मानना है कि चोरी पियर्सन एयरपोर्ट से की गई हैं।

इसे कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी समझा जा रहा है। कनाडा में क्षेत्रीय पुलिस, पील के निरीक्षक स्टीफन डुइवेस्टेन के अनुसार लापता विमान कंटेनर का आकार लगभग 5 वर्ग फुट में मौजूद था। पुलिस इस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है।

सबसे पहले करेंगे हल
डुइवेस्टेन ने बताया, “उनका ध्यान इस अनोखी चोरी को सबसे पहले हल करने पर लगे हुए है। मैं इसकी सटीक जानकारी किसी को नहीं मिल सकती। हालांकि हम इसे सार्वजनिक सुरक्षा का मामला नहीं समझते। यात्रियों को ऐसी घटनाओं से कोई खतरा नहीं माना है।”