• Sun. May 19th, 2024

मर्केट खुला तो निवेशकों के चांदी मे दिखी तेजी अडानी के शेयरों में आज भी दिख रही उछाल

Jun 27, 2023 ABUZAR

घरेलू शेयर बाजारों की आज तेज शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर आज सुबह 09:16 बजे 223.63 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 63,193.63 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 66.30 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। आज शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 1.20 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। वहीं, अडानी पावर (Adani Power) में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखा उछाल
BSE Sensex पर इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में सबसे ज्यादा 0.91 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 0.84 फीसदी, सन फार्मा (Sun Pharma) में 0.82 फीसदी, टाटा स्टील (Tata Steel) में 0.77 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 0.76 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.76 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एक्सिस बैंक (Axis Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors), पावरग्रिड (Powergrid), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), विप्रो (Wipro), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टीसीएस (TCS) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

टूटते दिखे इनके शेयर
सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन के शेयरों में ही लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

SGX Nifty से मिले ये संकेत
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 16.5 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 18,720.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव रह सकती है। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 130 अंक का उछाल देखने को मिल रहा था। वहीं, निफ्टी में 18,760 अंक के ऊपर कारोबार हो रहा था।