• Sat. May 11th, 2024

भारत में इस बाइक की डिमांड है अधिक

Jun 28, 2023 ABUZAR ,

भारत में कुछ ऐसे बाइक्स हैं जिन का तोड़ दूर-दूर तक देखने को नहीं मिल रहा है और सालों से बाइक्स अपने-अपने सेगमेंट में राज किया जा रहा है। इन्हीं में से हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर प्लस बाइक भी मौजूद है। हर महीने यह बाइक बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। हर महीने टू-व्हीलर्स की बिक्री के नतीजे जारी किये जाते हैं और हर बार स्प्लेंडर प्लस बेस्ट सेलिंग मॉडल साबित होती है साथ नंबर वन की पोजीशन पर अपनी दस्तक देने में सफल हो जाती है। खास बात यह है कि इस बाइक ने न सिर्फ बाइक सेगमेंट में अपनी टॉप पोजीशन कायम की बल्कि स्कूटर सेगमेंट में भी सबसे आगे है। आइये जानते हैं बिक्री से लेकर इस बाइक की कीमत और इंजन डिटेल्स के बारे में विस्तार से चेक करते हैं।

Hero Splendor Plus देश की नंबर 1 बाइक:

पिछले महीने (May 2023) हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर प्लस की 3,42,526 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल (May 2022) कंपनी ने इस बाइक की कुल 2,63,249 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, मई महीने में इस बाइक का कुल मार्केट शेयर 67.39% है। भारत में इस बाइक को कुछ साल पहले तक यूथ खरीदना उतना पसंद नहीं करता था पर आज के समय में यूथ के साथ लगभग हर उम्र के लोगों की पसंदीदा बाइक मानी जाती है। वहीं Honda Shine मई महीने में 1,03,699 यूनिट्स की बिक्री हो गाई।

इंजन और पावर:

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 98.98 cc का इंजन लगा है जोकि 8.02PS की पावर और 8.02Nm का टॉर्क जनरेट कर दिया जाता है। इतना ही नहीं यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो चुकी हैं ।Hero Splendor plus की उत्तर प्रदेश में एक्स-शो रूम कीमत 73,331 रुपये है । यह कीमत इनके ड्रम ब्रेक वर्जन की मानी जा रही है। स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है इसके अलावा स्प्लेंडर प्लस का वजन 112 किलोग्राम है। भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100 से है जोकि हाल ही में लॉन्च हुई गई है।