• Tue. May 7th, 2024

Kia Sonet भारत में होगी लॉन्च

Jun 30, 2023 ABUZAR

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब काफी बढ़ चुकी हैं। लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं।हालाकि अभी भी इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं जिसके चलते इन्हें खरीदने वालों की संख्या बहुत अधिक नहीं हुई है। वैसे CNG कारें आज भी काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और यही वजह है कि आये दिन कोई न कोई ब्रांड अपना CNG मॉडल बाजार में उतार दिया जा रहा है।

CNG कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा भारत में कायम है और कंपनी लगातार इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए-नए मॉडल पेश करने को तैयार है। जबकि अब टाटा मोटर्स भी इस सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है और अब Kia भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Sonet को CNG में लाने की तैयारी कर रही है। इस नए मॉडल को लेकर अभी-अभी एक नया अपडेट सामने आ गया है।

Kia Sonet CNG एक सब 4m SUV है, इस कार को टेस्टिंग पर कंपनी के प्लांट के पास देखा जा चुका है। स्पाई इमेज में सॉनेट के टेस्टिंग म्यूल में पुराने किआ बैज के साथ पिछली विंडशील्ड पर सीएनजी स्टिकर दिखाई द रहा है। इसमें पेट्रोल फिलिंग कैप के बगल में CNG इनटेक वॉल्व भी है। वहीं सी पिलर पर एक बैज भी है जो पुष्टि करता है कि यह सीएनजी सॉनेट है। तस्वीरों में GT और T-GDi बैज भी दिखाई दे रहे हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि सॉनेट सीएनजी 1.0 लीटर 3 सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। Sonet का 1.0 टर्बो पेट्रोल DCT गियरबॉक्स 118 bhp पावर और 172 Nm टॉर्क डिलीवर करता है। वहीं अगर सीएनजी सॉनेट पर बात करें तो पावर और टॉर्क के आंकड़े कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है।