• Sun. Apr 28th, 2024

सपा ने यूपी में कर सकती है महागठबंधन, दो बड़े दल कर रहे लोकसभा चुनाव की तैयारी

Mar 13, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी रह गया है।.लेकिन यूपी में बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों की एकता कुछ हद तक कामयाब नजर लग रही है। राज्य में बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी और जेडीयू ने एक जुट होकर चुनाव लड़ने का अहम निर्णय लिया है। इसका एलान रविवार को लखनऊ में किया गया था।

दरअसल, रविवार को लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान देखा जाए तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंच चुके थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने जा रही है तो वह समाजवादी पार्टी के साथ होने की संभावना है।

जेडीयू अध्यक्ष ने कही अहम बात

ललन सिंह ने बताया है कि “उत्तर प्रदेश में जेडीयू अपनी कार्यसमिति को मजबूत करने पर जोर दे रही है। और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्य करने जा रही है। अगर यूपी में गठबंधन किया जाना है तो वह समाज पार्टी के साथ होने जा रहा है।

https://twitter.com/LalanSingh_1/status/1634867841290887170?s=20

पार्टी उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरु होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है और लगभग पांच लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा जा रहा है।.” अब राज्य में बीजेपी के खिलाफ एक और गठबंधन की चर्चा तेज हो चुकी है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि, “हमने केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना को लेकर जानकारी दिया है और यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से भी जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल गया है। क्षेत्रीय दलों के समर्थन से हमने जाति आधारित जनगणना शुरू की और जारी रखने वाले हैं।”

संभावना लगाई जा रही है कि ललन सिंह ने सपा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर संकेत मिल चुका है। जिसके बाद अब सपा गठबंधन की बात करें तो अपना दल कमेरावादी, आरएलडी के साथ चंद्रशेखर आजाद के पार्टी के रहने की पूरी उम्मीद है।

इसके अलावा जेडीयू भी इस गठबंधन का हिस्सा होने वाला है। बता दें कि राज्य में बीजेपी के साथ बीएसपी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान पहले ही किया जा चुका है।

अंज़र हाशमी- उत्तर प्रदेश