• Mon. Apr 15th, 2024

संसद में राहुल गाँधी ने लगाए भाजपा पर तीखे आरोप; मोदी और अडानी के रिश्ते की बात की

Feb 7, 2023 Reporters24x7

राहुल गाँधी ने अडानी और भाजपा सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी कोई भी बिजनेस करते है सफल हो जाते है। राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की अपनी तजुर्बे को भी साझा किया। राहुल गाँधी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा में चाहे हिमाचल, कश्मीर, मध्य प्रदेश हो, हर जगह एक नाम सुनने को मिला अडानी अडानी। इस बारे में लोग मुझसे पूछते थे की कैसे अडानी किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं और सफल भी हो जाते है। कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने कहा युवा वर्ग उनसे पूछता था की मोदी जी के अनुसार किसी भी स्टाटप को शुरु करे और हमे सक्सेस मिल जायेगी।
दूसरा सवाल उन्होंने पूछा की अडानी 7/8 सेक्टर मे अब काम करते है। एयरपोर्ट, ट्रेड सेंटर, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी कंज्यूमर, फाइनेंस रिनुअल्स, मीडिया इत्यादि। आगे ये भी पूछा राहुल गाँधी जी हमे ये बताइये नेट वर्थ 2014 से 2022 तक 8 बिलियन डॉलर से 40 बिलियन डॉलर का हो गया।। 2014 से पहले अडानी दुनिया के अमीरो मे 609 नंबर पर थे और अभी दूसरे नंबर पर है कौन सा जादू है वही पीछे से कांग्रेस सांसद मोदी है तो मुमकिन है का नारा लगाते हुए दिखाये दिये। हिमाचल प्रदेश हो या कश्मीर हर जगह सेब के बजाय अदानी के चर्चे सुनने को मिल रहा। उन्होंने ये भी कहा जब नरेंद्र मोदीजी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से अडानी उनके जैसे बैंक बोन हो। ऐसे ही बहुत सारे आरोप लगाये भाजपा पर।
वही भाजपा सांसद का कहना है की ऐसे आप संसद में सड़क छाप भाषण नही दे सकते।

रिपोर्ट: वंशिका सिंह