• Sun. May 5th, 2024

तेजी के बाद बन्द हुआ सेंसेक्स

Nov 10, 2023 ABUZAR ,

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मामूली तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 72 अंक की तेजी के साथ 64,904 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 30 अंक की तेजी रही, यह 19,425 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली।

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक (0.31%), FMCG (0.18%) और PSU बैंक (0.27%) सहित ज्यादातर में तेजी रही। वहीं निफ्टी मीडिया (1.23%), निफ्टी IT (0.26), निफ्टी ऑटो (0.42) में गिरावट रही।

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत करने में कामयाब रहा था। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 19.83% प्रीमियम के साथ प्रति शेयर 71.90 रुपए पर लिस्ट होना शुरु हो गया था। इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग 71 रुपए पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 18% का प्रीमियम है। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹57-₹60 प्रति शेयर पर पहुंच गया था।

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (9 नवंबर) को मामूली गिरावट हुई थी। सेंसेक्स 143 अंक की गिरावट के साथ 64,832 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 48 अंक की गिरावट देखी गई, यह 19,395 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली थी। IT और बैंकिंग शेयर्स में अधिक गिरावट हुई थी।