धनतेरस के साथ ही देश में पंचदिवसीय दीप महोत्सव का पर्व देशभर में उत्साह के साथ शुरु हो चुका है। आज रूपचतुर्दशी, 12 नवंबर को दिवाली, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट व 15 नवंबर को भैया दूज मनाया जाना है। व्यापारियों के संगठन कैट के मुताबिक, धनतेरस पर देशभर में 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार हो चुका है। वहीं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन ने बताया कि धनतेरस के दिन देशभर में 30,000 करोड़ रुपए ते सोना-चांदी की बिक्री हुई।
गोल्ड की बिक्री लगभग 27,000 करोड़ तो सिल्वर की 3,000 करोड़ रुपए तक की हो चुकी है। पिछले साल धनतेरस पर 25,000 करोड़ रुपए के सोना-चांदी बिके थे। पिछले धनतेरस सोने के दाम 52,000 रुपए थे जो इस साल 62,000 रुपए है। चांदी पिछली दीवाली 58,000 पर तो इस साल 72,000 रुपए किलो है।
कैट के मुताबिक, धनतेरस पर देश में लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्कों की बिक्री हुई। धनतेरस के दिन सोने चांदी के जेवर, बर्तन, रसोई के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित झाड़ू खरीदने को भी शुभ माना जाता है। देश में लगभग 4 लाख छोटे और बड़े ज्वेलर्स हैं।