रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की बात करें तो दर्शक इसको देखने के लिए काफी खुश लग रहे हैं । ये फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में रही है क्योंकि इसमें रणबीर, लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ अहम रोल करते नजर आएंगे। अब फिल्म को लेकर एक और अपडेट करनी वाली है जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का शानदार टीजर भी रिलीज हो चला है। सोशल मीडिया पर टीजर ने पूरी तरह से धूम मचाना शुरू किया है। ट्विटर पर एनिमल हैशटैग ट्रेंड भी होना शुरू हो गया है।
कुछ इस तरह से जारी हुआ टीजर,
‘एनिमल’ के टीजर से ये साफ हो चुका है कि फिल्म में रणबीर कपूर शानदार लुक में नजर आ रहे हैं । फिल्म खूब सारा एक्शन, धमाका, ड्रामा और फाइट सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में काफी थ्रिल होने की पूरी उम्मीद है। रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर की जोड़ी में काफी रोचक देखने को मिल सकता है। टीजर देख के लग रहा है कि अनिल कपूर रणबीर के पापा की भूमिका निभा रहे हैं , जो स्ट्रिक्ट रोल का किरदार निभाने वाले हैं । रश्मिका रणबीर से बच्चे के बारे में बात करती है तको रणबीर कहते नजर आते हैं कि उन्हें पिता नहीं बनना, जिसके जवाब में रश्मिका बताती हैं कि वे पिता की तरह नहीं बनना चाह रही गई।
रणबीर कपूर का खूंखार लुक भी देखने को मिल रहा है। अंत में बॉबी देओल बेयर बॉडी नजर आते हैं और टीजर यहीं खत्म हो जाता है। कुल मिलाकर टीजर धांसू लग रहा है। रणबीर से लेकर अनिल कपूर और रश्मिका की एक्टिंग दमदार देखी गई है। बता दें, इससे पहले फिल्म का प्री-टीजर आ गया था। इसमें ज्यादा कुछ तो पता नहीं चला था, लेकिन लोगों के लिए सस्पेंस था।