• Thu. May 2nd, 2024

तेलंगाना में 13500 करो़ड़ की परियोजनाओं को किया लाॅन्च

Oct 1, 2023 ABUZAR

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के महबूबनगर का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने यहां 13,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से तेलंगाना वालों को लाभ मिलने वाला है।

इस दौरान PM ने मुरुगल जिले में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिर्टी बनाने की घोषणा कर दिया। उन्होंने कहा कि नाम ट्राइबल देवियों के नाम पर समक्का सारक्का सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने हल्दी किसानों के हित के लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड का गठन कर दिया गया है।

इस दौरे को लेकर शनिवार रात उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- तेलंगाना के लोग यहां के फीके और निष्प्रभावी शासन से परेशान हो चुके हैं। लोगों का कांग्रेस से भी भरोसा उठ गया है। कांग्रेस और बीआरएस दोनों ही वंशवादी पार्टियां हैं। लोगों की सेवा करना इनका उद्देश्य नहीं माना जा रहा है ।

फरवरी 2022 से ये लगातार छठी बार है, जब मुख्यमंत्री केसीआर राज्य में पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उनकी जगह राज्य के मंत्री तलसिनी श्रीनिवास यादव ने पीएम को एयरपोर्ट से रिसीव कर लिया गया।