• Thu. Apr 18th, 2024

भारत में पोको X5 5G हुआ लाॅन्च, कम कीमत में मिल रहे धांसु फीचर्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने आज भारत में अपना नया फोन लाॅन्च किया है। अपने Poco X5 5G स्मार्टफोन को शानदार रुप में पेश किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 19 हजार रुपये की गई है। फोन में 48MP का कैमरा और 120Hz सूपर एमोलेड का शानदार काम्बिनेशन मिल रहा है।

फोन 7 5G बैंड सपोर्ट कर रहा है। जिससे रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से मिल रहा है। 5जी सर्विस का आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन सूपरनोवा ग्रीन, जेगुआर ब्लैक और वाइल्डकेट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है।

प्राइस के बारे में जानें

कंपनी ने पोको X5 5G को भारत में उतार दिया है। इसके 6GB रैम +128GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 18,999 और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। बायर्स फोन को 21 मार्च से फ्लिपकार्ट पर जाकर आसानी के साथ खरीद सकते हैं।

पोको X5 5G में मिल रहे हैं शानदार स्पेसिफिकेशन

पोको X5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर मिल रहा है। और ग्राफिक सपोर्ट करने के लिए Adreno GPU दिया जा रहा है। फोन MIUI 13 कस्टम स्किन इंटरफेस के अलावा इसमें एंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिया गया है।

इतना मिल रहा है स्टोरेट

हैंडसेट में 6GB/8GB की LPDDR4X रैम और 128GB/256GB की UFS2.2 स्टोरेज का विकल्प दिया जा रहा है। फोन को 5जीबी वचुर्अल रैम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जो फोन को 13जीबी टर्बो रैम परफॉर्मेंस भी दे रहा है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंज़र हाशमी- उत्तर प्रदेश