• Fri. May 3rd, 2024

न्यूयाॅर्क के सर्जनों ने किया दुनिया का पहला आंखों का ट्रासप्लांट

Nov 17, 2023 ABUZAR

न्यूयॉर्क के सर्जनों को एक बड़ी उपलब्धी हाथ लगना शुरु कर दिया है। हाल ही में वहां के सर्जन ने एक पूरी आंख का ट्रांसप्लांट कर दिया है। बीते गुरुवार को ‘एनवाईयू लैंगोन हेल्थ’ की सर्जिकल टीम ने घोषणा की हाल ही में उन्होंने एक इंसान की पूरी आंख का ट्रांसप्लांट कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति जिसका नाम एरोन जेम्स अरकंसास हो चुका है जो 46 साल के हैं. एक गंभीर एक्सीडेंट में उनका चेहरा पूरा खराब होना शुरु हो गया था। आधे चेहरे की सर्जरी के 6 महीने बाद पूरी आंख का ट्रांसप्लांट कर दिया गया। टीम का नेतृत्व को लेकर डॉ. एडुआर्डो रोड्रिग्ज ने बताया कि हमने एक आंख का ट्रांसप्लांट कर दिया है।

अब तक डॉक्टर केवल आंख की स्पष्ट अगली परत कॉर्निया का ही ट्रांसप्लांट कर सके थे। आंख पाने वाले एरोन जेम्स अरकंसास के 46 वर्षीय सैन्य अनुभवी माना जा रहा है। जो काम से संबंधित हाई-वोल्टेज विद्युत दुर्घटना में गंभीर एक्सीडेंट का शिकार होना शुरु हो गए।