यूजर्स की मांग के अनुसार रिलायंस जियो ने बाजार में कई ऐसे प्लान लॉन्च किया गया है। इन प्लानों में यूजर्स को 1.5 से लेकर 2 जीबी प्रतिदिन डेटा मिल रहा है। जियो के ये प्रीपेड प्लान 56 दिनों तक की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आ रहा है। कंपनी के ये प्लान 5जी वेलकम ऑफर के साथ आते हैं। रिलायंस के 56 दिन के वैलिडिटी प्रीपेड प्लान्स रिलायंस जियो के पास अलग-अलग कैटेगरी में 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान मौजूद है। जिन प्लान को आप कंपनी की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं वे हैं – 533 रुपए, 589 रुपए, 479 रुपए और 529 रुपए। इनमें से कुछ प्लान 1.5 जीबी डेटा के साथ, तो कुछ 2 जीबी डेटा के साथ आते हैं। कुछ JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ भी आ रहे हैं।
Jio 533 रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का 533 रुपए का प्लान 56 दिनों की वैधता, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन के साथ आता है। अतिरिक्त लाभों में JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हो गया है।
Jio 589 रिचार्ज प्लान डिटेल्स
जियो का 589 रुपए वाला प्लान भी 56 दिनों की वैलिडिटी और 2त्रक्च डेली डेटा के साथ आता है। लेकिन यह प्लान उपभोक्ताओं के लिए JioSaavn Pro की अतिरिक्त सदस्यता भी प्रदान कर रहा है। इसके साथ-साथ यूजर्स को असीमित वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन भी मिलते हैं। Jio यूजर्स को JioTV, JioCloud और JioCinema भी मिल रहा है।