बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) कमाई के मामले में सबको पछाड़ शुरु कर दिया है। जब से फिल्म रिलीज हुई है उसके बाद से शानदार रिकाॅर्ड बनाने में कामयाब हुई है। फिल्म ने अपने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ की कमाई तक पहुंच चुका है। वही, एटली के निर्देशन में बनी जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 400 करोड़ में शामिल हो चुकी है । फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी अहम रोल में लग रहे हैं। वहीं, Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार शुक्रवार यानी 15 सितंबर को नया आंकड़ा जारी हो चुका है। जिससे पता चला है कि जवान 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। चलिए जानते है फिल्म ने रिलीज के 9वे दिन कितने का कलेक्शन करने में कामयाब हो चुका है।
बॉक्स ऑफिस के ट्रेड का हिसाब किताब में देखा जाए तो वेबसाइट sacnilk ने शुक्रवार की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों से पता चला है कि शुक्रवार को शाहरुख खान की जवान ने करीब 20 करोड़ तक कमाई किया है। अगर ये कलेक्शन सही साबित हुआ तो शुक्रवार के इस कलेक्शान फिल्म का प्रदर्शन जबरदस्त हो गया है। इस कमाई के साथ जवान का कलेक्शन 409.88 करोड़ हो जाएगा। पर शाम होते-होते यह आकंड़े कम और ज्यादा होने वाले हैं।
सभी सिनेमाघरों में 7 सितंबर को जवान रिली हो चुकी थी। फिल्म ने 14 सितंबर को अपना एक हफ्ता समाप्त हो गया है। फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिली थी और हर दिन जवान फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो चुकी है। रिलीज के एक हफ्ते में जवान ने 389.88 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।