• Thu. Mar 28th, 2024

दिल्ली में हो सकती है बारिश

Mar 16, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार शाम तेज हवा चलने से मौसम में बदलाव महसूस होना शुरु हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिन तक हल्के बादल रहने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की पूरी उम्मीद है। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री तक की कमी दर्ज हो सकती है।

22 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहेगा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो चुका है।

सोहना कस्बे के आसपास हुई सुबह बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है। पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे सुबह सात बजे सोहना के साथ लगते इलाके में कहीं तेज बौछारें तो कहीं बूंदाबांदी से किसान परेशान लग रहे थे।

अंजर हाशमी- उत्तर प्रदेश