• Wed. May 1st, 2024

India Vs Westindies: दूसरे टेस्ट मैच में विराट ने खेली शानदार पारी, भारत ने पहले दिन बनाए 288 रन

Jul 21, 2023 ABUZAR ,

India Vs Westindies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इसका पहला दिन टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 288 रन बनाया था. विराट कोहली (Virat Kohli) पहली पारी में शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 36 रन बनाया था रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 80 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, गैब्रियल, केमर रोच और वारिकन ने एक-एक विकेट लिया था.

 

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन 84 ओवरों में 288 रन बनाया था. टीम के लिए रोहित और यशस्वी (Yashaswi Jaiswal) ने पारी संभाला था. इस दौरान यशस्वी ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाने में कामयाब रहे थे. रोहित ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके. वे 10 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर आउट हो गए. विराटकोहली और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच शतकीय साझेदारी बनाया था. कोहली ने 161 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 8 चौके लगाए. जडेजा ने 84 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. कोहली और जडेजा के बीच 201 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी हुई. इससे पहले रोहित और यशस्वी के बीच भी शतकीय साझेदारी हुई. इन दोनों ने 139 रनों की साझेदारी बनाने में कामयाब रहे.

स्टंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 13 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट प्राप्त लिया. उन्होंने 3 मेडन ओवर निकाले. वारिकन ने 25 ओवरों में 55 रन देकर एक विकेट हासिल किए. गैब्रियल ने 12 ओवरों में 50 रन देकर एक विकेट लिया. केमर रोच ने 13 ओवरों में 64 रन देकर एक विकेट लिया. इनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया.