• Tue. May 21st, 2024

एशिया कप का शेड्यूल जारी

Jul 20, 2023 ABUZAR

एशिया कप 2023 को लेकर लंबे समय से पीसीबी और बीसीसीआई के बीच चल रही खींचतान खत्‍म होने के बाद अब इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हुआ है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष जय शाह ने खुद एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। यह टूर्नामेंट पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्‍तान में खेले जाएंगे और बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। शेड्यूल के मुताबक चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पकिस्‍तान के बीच लीग मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है। आईये जानते हैं भारत के अन्‍य देशों से होने वाले मैच कब और कहां खेले जाएंगे।

एशियन क्रिकेट काउंसिल की और से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, एशिया कप 2023 का पहला मैच 30 अगस्‍त को और आखिरी यानी फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है। बता दें कि एशिया कप 2022 में भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन इस बार भारत को इस खिताब का प्रमुख दावेदा समझा जा रहा है

ग्रुप स्‍टेज

30 अगस्‍त – पाकिस्‍तान बनाम नेपाल (मुल्‍तान, पाकिस्‍तान)
31 अगस्‍त – बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका (कैंडी, श्रीलंका)
2 सितंबर – पाकिस्‍तान बनाम भारत (कैंडी, श्रीलंका)
3 सितंबर – बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान (लाहोर, पाकिस्‍तान)
4 सितंबर – भारत बनाम नेपाल (कैंडी, श्रीलंका)
5 सितंबर – अफगानिस्‍तान बनाम श्रीलंका (लाहोर, पाकिस्‍तान)

सुपर-4
6 सितंबर – ए-1 बनाम बी-2 (लाहोर, पाकिस्‍तान)
9 सितंबर – बी-1 बनाम बी-2 (कोलंबो, श्रीलंका)
10 सितंबर – ए-1 बनाम ए-2 (कोलंबो, श्रीलंका)
12 सितंबर – ए-2 बनाम बी-1 (कोलंबो, श्रीलंका)
14 सितंबर – ए-1 बनाम बी-1 (कोलंबो, श्रीलंका)
15 सितंबर – ए-2 बनाम बी-2 (कोलंबो, श्रीलंका)

फाइनल

17 सितंबर (कोलंबो, श्रीलंका)