• Wed. May 1st, 2024

दूसरे टेस्ट मैच में बारिश बनी बाधा

Jul 22, 2023 ABUZAR

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इस वक्त भिड़ रही है। इस मैच का आज तीसरा दिन हो गया है। दूसरा दिन खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है, अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज क्या जल्दी-जल्दी पहले सेशन में विकेट लेते हैं।

वेस्टइंडीज की मैच में वापसी
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 37 और किर्ग मैकेन्जी 14 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। वहीं इससे पहले टीम इंडिया दूसरे दिन 438 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए। 61 रन रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले, वहीं 56 रन रविचंद्रन अश्विन ने बनाए। पहले दिन नाबाद लौटने वाले विराट 121 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 61 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।

दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल