• Sat. Apr 27th, 2024

कोरोना के एक्टिव केस में हुई बढ़ोतरी, जानें सब कुछ

Apr 4, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3038 नए केस सामने आ चुके हैं। इस दौरान 2069 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले एक महीने नए केस में 9 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। 3 मार्च को 334 नए केस सामने आए थे, जबकि 29 मार्च के बाद से रोजाना 3 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

नए केस में बढ़ोतरी के चलते पिछले एक महीने में एक्टिव केस में बढ़त देखने को मिली है। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 686 थी, जो सोमवार को बढ़कर 21 हजार 179 हो चुकी है। यह संख्या अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 पहुंच गया था।

उधर, छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार को 19 छात्राएं संक्रमित मिले हैं। सभी को क्वारैंटाइन किया गया है। इन छात्राओं के संपर्क में आने वाली दूसरे छात्रों की भी जांच जारी है।

40 दिन में 2 हजार से 20 हजार हुए एक्टिव केस

22 फरवरी को देश में सिर्फ 2 हजार एक्टिव केस हो गए, जो 2 अप्रैल को 20 हजार से ज्यादा हो चुका है। यानी सिर्फ 40 दिन में कोरोना के एक्टिव केस में 900% का इजाफा हो गया है। कल यानी सोमवार को एक्टिव केस 21 हजार से ज्यादा हो गए।

अंज़र हाशमी- उत्तर प्रदेश