• Sat. Jul 27th, 2024

कोरोना के मामले में हुई बढ़ोतरी, जानें सबकुछ

Mar 27, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: संक्रमण के बढ़ते जोखिम की बात करें तो मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए ‘चार टी’ (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन में ध्यान देना अहम बताया गया है।

देश में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार समझा गया है, इसकी संक्रामकता दर अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक हो चुका है। इस नए वैरिएंट की इम्यून स्केप यानी की शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता इसे कई मामलों में चिंताकारक बना रही है। अलग-अलग राज्यों से भी संक्रमण के मामले में अचानक वृद्धि की जंकारी मिली है।