सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2′ शानदार तरीके से चल रही है। 11 अगस्त से लगातार आंधी की तरह कमाई कर रही है। ये फिल्म फैंस को इतनी ज्यादा पसंद किया है कि इसके लगातार सारे शो सारे हाउसफुल हुए हैं। sachnik ने 22 अगस्त 12वें दिन के ट्रेंड के मुताबिक आंकड़ा जारी हो गया है। साइट के अनुसार मंगलवार को फिल्म 400 करोड़ के क्लब में धमाकेदार तरीके से एंट्री करती नजर आ रही है।
‘गदर 2’ आज यानी 22 अगस्त को 11 करोड़ का कलेक्शन करने को लेकर तैयार हो गई है। इसके बाद फिल्म की कमाई 400 पार हो जाएगी। हालांकि ये अनुमानित आंकड़ें हैं ऑफिशियल नंबर्स आने पर इनमें थोड़ा बहुत बदलाव होने की उम्मीद है।
बता दें, पहले दिन (फ्राइडे 11 अगस्त) फिल्म ने 40.1 करोड़ का बिजनेस किया था दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ का बिजनेस किया था तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ का बिजनेस किया था। चौथे दिन फिल्म ने 38.7 करोड़ का बिजनेस किया था। पांचवें दिन फिल्म ने 55.4 करोड़ बिजनेस कर लिया था।
छठे दिन फिल्म 32.37 करोड़ का बिजनेस करती नजर आ रही थी। सांतवे दिन फिल्म ने 23.28 करोड़ का और आंठवे दिन फिल्म ने 20.5 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हुई है। 9वें दिन फिल्म ने 31.07 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 10वें दिन फिल्म ने 38.9 करोड़ कमाए। 11वें दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ का बिजनेस किया और 12वें दिन फिल्म ने 11 करोड़ का बिजनेस करते हुए 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लिया था।