• Tue. May 21st, 2024

ChatGPT में मिलेगा टिकटाक जैसा फीचर्स

Jun 12, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली:   एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई के एआई आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर ही कई कंपनियों का ध्यान इस तरह की टेक्नोलॉजी पर आया है। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के बाद अब टिकटॉक का नाम भी एआई आधारित चैट को लेकर ई रही है।

पॉपुरल वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस डेवलप करने वाली चीनी कंपनी ByteDance Ltd. एक एआई-आधारित चैटबॉट को टेस्ट करने के लिए तैयार कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ByteDance Ltd.की यह कोशिश दूसरी बड़ी चीनी कंपनियों जैसे अलिबाबा (Alibaba Group Holding Ltd) और बाइडू (Baidu Inc) के चैटजीपीटी जैसे मॉडल को टक्कर देने के तौर पर हो सकती है।

मालूम हो कि कई चीनी कंपनियों का नाम इस तरह की टेक्नोलॉजी को डेवलप करने के रूप में सामने आया है। ऐसे में टिकटॉक बहुत जल्द यूजर्स के लिए चैटजीपीटी का लोकल वर्जन पेश करने के लिए तैयारी कर रही है।

खबरों की मानें तो टिकटॉक ने अपने नए प्रोजेक्ट को Grace कोड नेम दिया है। हालांकि, टिकटॉक के चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट को लेकर अभी सभी जानकारियों को नहीं बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस चैटबॉट को इस्तेमाल करने के दौरान एक पॉप मैसेज से इसके लार्ज लैंग्वेज मॉडल होने की जानकारी मिलने वाली है।

नए चैटबॉट मॉडल को लेकर मिली जानकारियों से माना जा रहा है कि टिकटॉक मेकर कंपनी भी एआई जनरेटिव के फिल्ड में उतर सकती है। कंपनी का नया चैटबॉट एक ऑफिशियल इंडीकेशन के रूप में सामने आ चुका है।

यह चैटबॉट मॉडल ह्यूमन-लाइक टेक्स्ट जनरेट करने की खूबी के साथ आता है। ओपनएआई के बाद पॉपुलर टेक कंपनी गूगल के बार्ड को चैटजीपीटी जैसी खूबियों के साथ पेश कर दिया गया है।