• Fri. Apr 26th, 2024

न्यू कैलेडोनिया के पास आया भूकंप

May 22, 2023 ABUZAR

नई दिल्ली:  न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) के पास कल 7.7 तीव्रता के भूकंप से हाहाकार मचना शुरु हो गया था। दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के बढ़ रहे मामलों के बीच न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) के पास इतनी ज़्यादा तीव्रता के भूकंप से लोगों में डर का माहौल माना जा रहा है।

कुछ देर के लिए सुनामी को लेकर चेतावनी भी जारी हुई जिसे बाद में वापस लिया गया था। अब एक दिन बाद ही आज एक बार फिर न्यू कैलेडोनिया के पास दो बार भूकंप का झटका महसूस हो गया है। आज आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 पर पहुंच चुकी है।

जानकारी के मुताबिक न्यू कैलेडोनिया के साउथईस्ट में ही लॉयल्टी आइलैंड्स को लेकर पैसिफिक ओशन में आज आए भूकंप की गहराई करीब 36 किलोमीटर पर पहुंचना शुरु हो जाती है। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज शनिवार, 20 मई को सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर पहुंचा रहता है।

न्यू कैलेडोनिया के साउथईस्ट में ही लॉयल्टी आइलैंड्स के पास पैसिफिक ओशन में दो दिन में बड़े भूकंपों के आने की वजह से सुनामी की आशंका हो चुकी है।

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ना शुरु हो चुके हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलना शुरु हो जाता है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मचना शुरु हो सकती है।