• Thu. Apr 18th, 2024

केरल: इंतजार कर रहे यात्रियों के सामने से निकली ट्रेन, फिर एक किमी रिवर्स आकर उनको बैठाया

तिरुवनंतपुरम: केरल के शोरानूर जा रही ट्रेन को जिस स्टेशन पर रुकना था वहां रुकी ही नहीं। लेकिन कुछ मिनट बाद एक किलोमीटर रिवर्स लेकर लोको पायलट ने यात्रियों के गुस्से से अपने आप को बचा लिया।

यह घटना सोमवार सुबह 7:45 बजे की है जब 16302 वेनाड़ एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से रवाना होने के बाद, ‘डी ग्रेड स्टेशन’ चेरियनाड पर देखते-देखते यात्रियों के सामने से गुजर गई।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने रेल अधिकारी के हवाले से लिखा है कि चेरियनाड स्टेशन पर कोई सिग्नल नहीं है क्योंकि यह एक हॉल्ट स्टेशन है। लोको पायलट का ध्यान भी तब गया जब ट्रेन कुछ मीटर आगे जा चुकी थी, जिससे दिखता है कि लोको पायलट से भी गलती हो सकती है।

अधिकारी ने बताया कि तय शेड्यूल 8 मिनट पीछे हो गया था, उस वज़ह से यह गड़बड़ी हो गई। लेकिन बाद में लोको पायलट ने इसकी भरपाई कर दी। वेनाड एक्सप्रेस ने 150 मीटर आगे जाने के बाद 700 मीटर का रिवर्स लिया।

रेलवे सूत्रों के हवाले से अखबार की रिपोर्ट कहती है कि रिवर्स आने के बाद, लोग बिना किसी दिक्कत के ट्रेन से उतर सके और सवार भी हो सके। जिससे यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई। गौरतलब है कि नियम के मुताबिक लोको पायलट से जवाब मांगा जाएगा।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश