• Sun. May 5th, 2024

अमेरिका में आया भूकंप

Jul 16, 2023 ABUZAR

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के बढ़ते मामले किसी से छिपे नहीं हैं। आए दिन ही किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। आज भूकंप का एक और मामला सामने आया और यह कोई मामूली झटका नहीं था। भूकंप का आज, रविवार, 16 जुलाई को एक नया मामला सामने आया है। यह भूकंप अमरीका (United States Of America) के अलास्का (Alaska) में अलास्का प्रायद्वीप (Alaska Peninsula) में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज दोपहर 12 बजकर 18 मिनट (6:48 GMT) पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही। पहले इस भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई जा रही थी, पर बाद में इसके 7.2 होने की पुष्टि हो चुकी है।

अलास्का प्रायद्वीप में आया भूकंप कोई मामूली झटका नहीं, बल्कि काफी जोरदार झटका था। ऐसे में नुकसान की संभावना भी जताई जा रही है। इस भूकंप से आस-पास के इलाकों में इमारतें भी कांप उठी। हालांकि इस बारे में अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।