• Sat. Sep 14th, 2024

कांग्रेस के सदस्य का हुआ गठन

Aug 20, 2023 ABUZAR

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्य समिति का गठन कर दिया गया है। खड़गे ने 20 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का पुनर्गठन की सूची जारी हो चुकी है। राजस्थान से सचिन पायलट को इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। केरल के तिरुवनन्तपुरम से लोक सभा सांसद शशि थरूर को इसमें जगह दी गई है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्य समिति का गठन किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्यों पर विशेष फोकस रखा गया है।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सूची में युवाओं का खास ध्यान रखा जा चुका है। राजस्थान से जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, महेंद्र जीत सिंह मालवीय सीडब्ल्यूसी मेंबर नियुक्त हो चुका है। वहीं पंजाब प्रभारी होने के नाते हरीश चौधरी भी सीडब्ल्यूसी मेंबर नियुक्त किया गया है। इस सूची में कांग्रेस नेता शशि थरूर, नसीर हुसैन, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणीति शिंदे, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमती ठाकुर को शामिल किया गया है।