• Thu. May 2nd, 2024

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Feb 26, 2023

शराब के घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया की इससे पहले भी सीबीआई ने 12 घंटे की पूछताछ हुई थी। बीच में कई बार सीबीआई ने उन्हे पूछताछ के लिए बुलाया पर उन्होंने खुद को व्यस्त बताया। आज एक रोड शो के जरिये वो सीबीआई ऑफिस तक पहुँचे। रोड शो के दौरान उन्होंने कहा सरकार डरती है आम आदमी पार्टी से इसीलिए ईडी और सीबीआई पीछे लगा दिया है। आज जब मनीष सिसोदिया पेशी में गए तो लगातार 8 घंटे तक पूछताछ चली। मनीष सिसोदिया ने कहा हो सकता हैं 7/8 महिना के लिए जेल जाऊ मेरे परिवार का ख्याल रखना। उन्होंने अधिकारी से शराब नीति छुपाई पर शराब ब्यपरियो को शराब नीति के बारे में पहले से ही पता है। इन सारे सवालों के जवाब लिए गए मनीष सिसोदिया से। शराब के अलावे अन्य कई प्रकार के आरोप लगाए गए है। इस शराब नीति के तहत सरकार को फायदा हो नही हो पर व्यापारियों को सारे फायदे हो । आज रविवार के सुबह से ही पूछताछ चल रही थी लगातार 8 घंटे के पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है
आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया का गिरफ्तार किया जाना फायदेमंद नही है गिरफ्तारी के बाद राघव चड्डा ने कहा जेल के ताले टूटेंगे और मनीष सिसोदिया छूटेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तरि तना शाही है। आपने नेक इन्सान और सर्व श्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया है। मोदी जी की तानाशाही अधिक दिन नही चलेगी। वही संजय सिंह ने कहा कि आपके जुर्म हमारे हौसले कम नहीं करेगे, मनीष सिसोदिया दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे है अदानी तो लाखों करोड़ का घोटाला कर रहा है । हौसला है तो अदानी पर कार्यवाही करके दिखाओ।

रिपोर्ट:वंशिका सिंह