• Mon. Apr 29th, 2024

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, बीते 7 दिनों में बेंगलूरू में 300 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का ये समय काफी डरावना रहा लोगों को थोड़ी राहत मिलना शुरू ही हुई थी के तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। एक ओर चीजों पर पाबंदिया हटाने की तैयारी चल रही दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर ने अपना रंग जमाना शुरू कर दिया है।

एक हफ्ते में 300 केस:

कर्नाटक के बेंगलूरू में एक हफ्ते में कोरोना के 300 केस पाए गए इस से बच्चों पर काफी खतरा मंडरा रहा है। एक और धीरे धीरे राज्य स्कूल कॉलेज खोल देने की तैयारी में है। दूसरी और बच्चों पर तीसरी लहर का खतरा

बैंगलूरू में बड़े केस:

हम बात कर रहे है कि 6 दिन में कोरोना पॉजिटिव के केस 300 से ज्यादा सामने आए है। ये आंकड़े सरकार कि ओर से जारी किये गए है। उनमें कोरोना के केस 0 साल से लेकर 9 साल तक के बच्चों के करीब 127 मामले सामने आए है।और 10 से 19 साल तक के बच्चों के करीब 174 केस सामने आए है

सिर्फ बेंगलूरू नहीं चपेट में :

ना सिर्फ बेंगलूरू में हरियाणा पंजाब जैसे राज्य में कोरोना के बड़ते केस का मामला सामने आया है।इस पर केंद्रीय स्वास्थ मंत्री ने लगातार लोगों से इस बात कि गुहार लगाई और कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नही हुआ है। एसे में राज्यों को सतर्कता बरतनी चाहिए।

सार्थक अरोड़ा, स्टेट हेड दिल्ली।