• Tue. May 7th, 2024

पाकिस्तान में जोरदार ब्लास्ट से 8 लोगों की मौत

Sep 27, 2023 ABUZAR

पाकिस्तान में ब्लास्ट जैसे मामले देखने को मिलते हैं। बुधवार, 27 सितंबर को फिर पाकिस्तान में ऐसा ही मामला ही देखा गया जिसमें ब्लास्ट हो गया था। पाकिस्तान के कंधकोट तहसील के मेहवाल शाह इलाके के एक घर में हुआ।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में काश्मोर जिले की कंधकोट तहसील की बात करें तो ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 4 बच्चे बताए गए थे।

3 लोग घायल

इस ब्लास्ट में घर में मौजूद 3 लोग के घायल होने की जानकारी मिली थी। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

ब्लास्ट की वजह रॉकेट लॉन्चर शैल के फटने के बाद ये हादसा हो गया। घर के बच्चों को पास के एक खेत में रॉकेट लॉन्चर था उसी से खेलने के दौरान वो फैट गया जिससे जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद ये खतरनाक हादसा हो गया।

मामले की जांच शुरू हो गई है। सिंध के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने महानिरीक्षक डॉ. रिफत मुख्तार से इस पूरे मामले की रिपोर्ट की मांंग की है।