• Fri. Apr 26th, 2024

उत्तरप्रदेश बोर्ड का रिजल्ट किया गया घोषित, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 97 से अधिक रहा

प्रयागराज: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार लगभग 56 लाख छात्रों ने परीक्षा दिया जिसका परिणाम आज 3.30 बजे घोषित कर दिया गया। इसको लेकर काफी समय से छात्र उत्सुक नजर आ रहे थे। इसके अलावा बिना परीक्षा का रिजल्ट पहले बार घोषित हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते ये फैसला लिया गया था। बताया जा रहा है कि ये यूपी का अभी तक का सबसे बेहतर रिजल्ट रहा है। प्रदेश में लगभग 99.53 प्रतिशत छात्रों को कामयाबी हासिल हुई जिसमें 99.52 प्रतिशत छात्र और 99.53 प्रतिशत छात्राएं ने परीक्षा दिया था। इसमें करीब 14015 परीक्षात्रियों को असफलता हासिल हुई है। इसमें 8080 छात्र और 5935 छात्राएं मौजूद थी। वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 97.88 छात्रों ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की। जिसमें 97.47 फीसदी छात्र और 98.4 फीसदी छात्राएं अपनी किस्मत आजमा रही थी। स्टूडेंट अपनी रिजल्ट यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस साल प्रदेश में लगभग 56 लाख 3 हजार 813 छात्रों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को बिना परीक्षा लिए ही पास कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के छात्राओं ने बाजी मारी क्योंकि इनका परिणाम 0.3 प्रतिशत छात्रों से अधिक है। इसके अलावा इंटर की परीक्षाओं में भी बालिकाओं ने छात्रों के मुकाबले में अधिक संख्या में पास होकर अपना जज्बा कायम रखा है। इस बार कोरोना के खतरे का ध्यान में रखकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था। कक्षा में हुई पूर्व परीक्षा तथा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम आय़ा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को सभी छात्रों को पास करने की घोषणा किया था। इसके साथ ही छात्रों का रिज्ल्ट असंतुष्ट होने पर दोबारा परीक्षा देने का विक्लप भी दिया गया।

अंज़र हाशमी, उत्तरप्रदेश।