• Fri. Apr 26th, 2024

राजस्थान 2 जून से अनलॉक, गृह विभाग ने जारी की गाइड लाइन, कुछ आराम जरूर बाकी रहेगी अभी सख्ती


जयपुर: राजस्थान में कोरोना की वजह से बिगड़े हालात अब काबू होते दिख रहे हैं, ऐसे में अब यहां भी 2 जून से अनलॉक की शुरूआत हो रही हैं. राज्य सरकार ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी की हैं. शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके अलावा 30 जून तक शादी समारोह पर रोक रहेगी। प्रदेश के समस्त सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक कार्यालय खुल सकेंगे. प्रदेश के समस्त निजी कार्यालय 25 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थित के साथ खुलेंगे. दोपहर 2 बजे तक निजी कार्यालय खुलेंगे।7 जून से 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कार्यालय खुल सकेंगे!
प्रदेश में जिलों के अंदर निजी वाहनों से आवागमन हो सकेगा. मंगलवार से शुक्रवार सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवागमन हो सकेगा. 10 जून के बाद प्रदेश में रोडवेज और निजी बसों का संचालन किया जाएगा. इसके संबंध में अलग से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

शुभम जोशी जोधपुर