• Tue. May 7th, 2024

जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है iQOOZ3 5G मोबाईल फोन

कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने के लिए इसकी सीरीज़ का टीजर निकाला है। फिलहाल कंपनी ने इस बात का ज़िक्र नही किया कि इस सीरीज का कौनसा मॉ़डल कंपनी सबसे पहले लॉन्च करती है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक एसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जो भारत मे इसकी सीरीज लॉन्च होगी वो Z3 5g होगा बात करे अगर इसके लॉन्च की ऐसा माना जा रहा है कि 10 से 15 जून के बीच में इसकी लॉन्च किया जा सकता है। ये भारत का सबसे पहला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 758G के साथ आने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन होगा फोन के बारें में तो आप सभी ने जान ही लिया लेकिन अब बात आती है कि ये फोन होगा कितने का यानी कितने रुपये में इस फोन को ख़रीद सकेंगे इस फोन की कीमत 25,000 रूपए के आस पास होगी फोन के लांच होने के बाद आप इसे एमेजॉन की साईड से खरीद सकेंगे लेकिन फोन लेने से पहले सबके मन में खयाल आता हे कि इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे तो जानते है:

स्पेसिफिकेशन

1.डुअल सिम
2.एनड्रॉईड 11
3.6.58 इंच फुल HD +(1,080 x 2,408 पिक्सल) LCD डिस्पले
4.Adreno 620 GPU
5..ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 768 g
6.रियर ट्रिपल कैमरा
7.प्राइमरी 64MP कैमरा
8.8mp अल्ट्रा वाईट कैमरा 2MP टर्शरी कैमरा
9.फ्रंट कैमरा 16MP
10.4,400 mah बैटरी
11.55W फास्ट चार्जर
12.साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।