• Wed. May 22nd, 2024

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दी खुशखबरी, जुलाई से बढ़कर मिलेगा DA

केन्द्र सरकार ने पिछले साल बढ़ते कोरोना मामलो के वजह से केन्द्र कर्मचारियों का DA अलाउंस रोक दिया था क्योंकी सरकारी कोषदान में कोरोना रिलीफ फंड राज्य सरकारों मे बांटना था। पर अब केन्द्र सरकार के नए आदेश ने केन्द्र कर्मचारियों को उत्साहित कर दिया है।कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने की पूरी संभावना है।उनका महंगाई भत्ता अब सीधे 28 फीसद हो जाएगा। इस बढ़ोतरी से उनकी सैलरी में इजाफा होगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि उन्हें उनकी अटकी हुई तीन किस्तें भी चुकाई जाएंगी।कर्मचारियों को अभी 17 फीसद की दर से DA का भुगतान होता है।जब ये 11 फीसद बढ़कर 28 फीसद हो जाएगा। इससे उनकी सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा। वहीं, कर्मचारियों को सीधे दो साल के DA का फायदा एकसाथ मिलने वाला है, क्योंकि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ा था, फिर दूसरी छमाही यानी जून 2020 में 3 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी। अब जनवरी 2021 में महंगाई भत्ता एक बार फिर 4 फीसद बढ़ा है यानी कुल 28 फीसद हो गया है।सूत्रों की मानें तो वह भी 4 फीसद बढ़ने का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो 1 जुलाई को तीन किस्तों के भुगतान के बाद अगले 6 महीने में 4 फीसद का और भुगतान होगा।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)