• Fri. Apr 26th, 2024

किसानों के समर्थन मैं प्रांतीय विद्युत मण्डल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक ने मनाया काला दिवस

जोधपुर। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ. जी.संजीव रेड्डी साहब के निर्देशानुसार व राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जगदीश श्रीमाली जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय श्रम संगठनों के आव्हान पर आज किसानों के समर्थन मे 26 मई को काला दिवस घोषित” कर “काला दिवस” मनाने का निर्णय अनुसार आज प्रांतीय विद्युत मण्डल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष मण्डल दत्त जोशी के नेतृत्व में सूर्यनगरी जोधपुर में विद्युत श्रमिको ने काली पट्टी बांध कर मनाया।
राजस्थान विद्युत प्रसारण मज़दूर कांग्रेस इंटक के जोधपुर ज़ोन के अध्यक्ष पुखराज सांखला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के प्रांतीय महामंत्री मण्डल दत्त जोशी ने उपस्तिथ साथियो को बताया कि वर्तमान मोदी सरकार श्रमिक व किसान विरोधी है आज केंद्रीय श्रम संगठनों ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर काला दिवस पूरे देश मे मनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सभी को मुफ्त में वेक्सीन उपलब्ध कराई जाए, किसान विरोधी तीनो बिल को वापिस लिया जाए,असंगठित श्रमिको व बेरोजगारों को मुफ्त अनाज व 7500 रुपये प्रतिमाह दिए जाए, श्रमिक विरोधी 4चारो लेबर कोडो को वापिस लिया जाए, निजीकरण को बंद किया जाए, 38 श्रमिक हितेषी कानून जो बी जे पी ने समाप्त किए वो वापिस लागू किए जाए।
जोधपुर जॉन के अध्यक्ष पुखराज सांखला ने मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया तथा कहा कि हमे अपने हको के लिए सदैव इंटक के बैनर तले संघर्ष करना चाहिए।

शुभम जोशी