• Tue. Apr 30th, 2024

कोविड-19: भारत के ग्रामीण क्षेत्रों मे शुरु हुआ टीकाकरण

मौजूदा दौर में महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है। कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता के संबंध में डेटा उपलब्ध होने के बावजूद पूरे देश में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अविश्वास और जानकारी का अभाव है। ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में यह और अधिक है जहां तकनीक की पहुंच बहुत कम है और सरकार के वैक्सीन से जुड़े या कोविड उपयुक्त व्यवहार संबंधी संदेश भी सीमित है।इससे वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट व आशंकाएं कम होगी, इसकी स्वीकृति ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगी। तकनीक की चुनौतियों और भौगोलिक दृष्टि से मुश्किल क्षेत्रों को देखते हुए इस तरह की रणनीति को गांवों तक पहुंचाने के लिए एक विकेन्द्रीकृत दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।वैक्सीनेशन के योग्य लोगों के रजिस्ट्रेशन को सुविधाजनक बनाना ज़रूरी है। इसके लिए जानकारी एटीट्यूड और प्रैक्टिस में सुधार संबंधी एक दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)