• Thu. Apr 25th, 2024

उत्तरप्रदेश में कोरोना से थोड़ी राहत, 24 घंटे में मिले 32993 मामले


लखनऊ: उत्तरप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों के बीच मंगलवार को राहत की खबर मिली है. एक हफ्ते से कोरोना मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. कोरोना से बहुत लोगों की जान भी जा रही थी. बीते दिन कोरोना का आंकड़ा 38000 के पास पहुंच गया था. मंगलवार को करीब 32000 से ज़्यादा मामले आए हैं. मौत का आंकड़ा करीब 265 पहुंच गया है. एक दिन में 84 हज़ार 144 लोगों की जांच हुईं थी. 4 करोड़ से अधिक टेस्ट वाला यूपी राज्य बन चुका है. स्वास्थ्य विभाग के हिसाब से मंगलवार का प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट के हिसाब से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के साथ 490 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिलाधिकारी को होम आइसोलेशन में लाया गया है. स्वस्थ होने तक वो बैठक में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. स्वास्थ विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की जांच करेगा.
अंज़र हाशमी