• Fri. May 3rd, 2024

भारत में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े, मिले 2 लाख से अधिक नए मामले, मौते भी चार हजार के पार

देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी तक अपना तांडव मचा रखा है। कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कड़े प्रावधान लागू है। राज्यों में कठोर प्रतिबंध के कारण ही देश में कोरोना के आंकड़े में गिरावट आई है। मंगलवार को तो भारत में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तो दो लाख से भी नीचे चली गई थी। मामलें को घटता देख लग रहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरृधीरे खत्म होने के कगार पर है। पर बुधवार फिर से देश में कोरोना के आंकड़े दो लाख के पार चले गए है।
बुधवार को पूरे भारत में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए है। इसके अलावा कोरोना से 4159 लोगों की जान भी चली गई है। कोरोना के ग्राफ में फिर से आए उछाल से काफी परेशानियां बढ़ सकती है। सबसे ज्यादा परेशानियां कोरोना के गांवों में प्रसार से हो रहा है। देश के कई गांवों में कोरोना अपना पैर पसार चुका है। कोरोना के गांव में बढ़ते मामले सबसे अधिक चिंता का विषय बने हुए है।
कोरोना के अलावा देश में ब्लैक फंगस ने भी कहर मचा रखा है। इस फंगस के भी हर दिन हजारों केस सामने आ रहे है। ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा प्रभावित मधुमेह रोगी हो रहे है। आपको बतादें की ब्लैक फंगस को भी भारत के कई राज्यों में महामारी घोषित कर दिया है। ब्लैक फंगस बीमारी के लिए जरूरी एंटी फंगल इंजेक्शन की भी काफी कमी हो रही है। अगर जल्द ही भारत कोरोना और ब्लैक फंगस से नही निपट पाया तो देश की स्थिति बहुत भयावह हो सकती है।
सौरव कुमार